शनिवार, 28 नवंबर 2009

हरियाणा में कांग्रेसियोँ को नसीहत

गत विधानसभा चुनावों में अपेक्षा से काफी कम सफलता मिलाने से तिलमिलाए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय की ओर से अपने कई दिग्गज नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ज्ञातव्य है की ये नोटिस प्रदेश चुनाव हारे नेताओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भेजे गए हैं। इन नेताओं पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध कार्य कराने का आरोप है। इनमें बाहर से घुसे रणजीत सिंह व कुछ अन्य नेता भी शामिल हैं। इनपर भीतरघात के आरोप हैं। नोटिस पाने वालों मेंकिरण चौधरी, नवीन जिंदल, श्रुति चौधरी,डा के.वी.सिंह, जगदीश नेहरा,भगत सिंह छोक्कर,जाकिर हुसैन, मनीराम केहरवाल,होशियारीलाल शर्मा सहित बीसियों कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ये नोटिस जारी किए गए हैं। कांग्रेस के लिए यह अच्छी बात है की उन्होंने ऐसा साहसिक कदम उठाकर अपनी राजनैतिक सूझबूझ व परिपक्वता का परिचय दिया है। काश अन्य पार्टियों में भी इनके इस कदम का स्वागत व अनुसरण किया जाए। (मेरा अन्य ब्लॉग : parat dar parat)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें