शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

एक घाव भरने वाली सार्थक पहल

गत दिनों गुडगाँव के सोहना कस्बे में बिलाल नामक दूधिए की हत्या से हतप्रभ आसपास के गांवों के लोग इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए लामबद्ध होकर सोहना कस्बे में एक सर्वजातीय पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के लगाभाग एक सौ गांवों के पंचायती शामिल हुए। इसमें एकमत से निर्णय लिया गया की हत्यारोपियों को पीड़ितों के लिए ७५ लाख रूपए का मुआवजा देना होगा जोकि पीड़ितों में बाँट दिया जाए। यह एक सराहनीय कदम है हरियाणा की जमीन से, जहाँ तथाकथित सर्वजातीय पंचायातियों के कारनामों से देश दुनिया में हरियाणा को एक दकियानूस छवि वाला एवं मध्यकालीन सोच वाला प्रदेश कहा जाने लगा था। इस तरह के कार्यक्रम चलते रहने चाहियें और इनका व्यापक संदेश समाज में फैलाया जाना चाहिए।
(मेरा अन्य ब्लॉग parat dar paratहै )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें