मंगलवार, 1 मार्च 2011

मार्गदर्शक - लक्ष्य जो मैंने तय किए हैं

प्रतिभा विकास अभियान

शैक्षणिक , सांस्कृतिक , खेल , साहित्यिक , सामाजिक , राजनैतिक , कैरियर , व्यवसायिक व कला आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत प्रतिभा का समग्र विकास

इसके लिए सभी साथ मिलकर अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार योगदान करें

योगदान शारीरिक , मानसिक व आर्थिक हो सकता है

जो अनुभव हमने प्राप्त किया है , उसे नई पीढी के साथ बांटा जाए

इसके लिए

जहां भी जब भी अवसर मिले , इस बारे में विचार किया जाए

हम सब क्या कर सकते हैं , इस बारे में आपस में चर्चा की जाए

सुझावों पर विचार विमर्श करते हुए उन्हें लागू करने हेतु कदम उठाए जेम

बाल प्रतिभोम व युवाओं को नक़ल जैसी कुप्रवृति की हानियां समझाई जाएं

धन का लालच देकर नहीं , अपनी प्रतिभा के बल पर जीवन में प्रगति करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए

आवश्यक सलाह व मार्गदर्शन दिया जाए

जहां हम पहुंचना चाहते थे पर किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए, अपने अनुभवों के आधार पर नई पीढी को उनसे अवगत कराया जाए ताकि वे इसके प्रति सतर्क रहें और उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता मिल सके

महिलओं को शिक्षित करने पर विशेष बल दिया जाए

प्रौढ़ शिक्षा में बढ़चढ़ कर योगदान किया जाए

स्वयं को दीनहीन समझाने की प्रवृति को दूर किया जाए

खेल प्रतिभोम का मार्गदर्शन किया जाए व यथासंभव सहायता की जाए खेल स्पर्द्धाएं आयोजित कराई जाएं

संस्कृतिक व साहित्यिक परिवेश में प्रतिभोम को प्रदर्शन का अवसर मिलाना चाहिए ; इसके लिए समग्र प्रयास किए जाएं

सामाजिक व राजनैतिक जागरूकता के लिए प्रतिभाओं को इस तरह जागरुक किया जाए कि सामाजिक व राजनैतिक प्रदूषण दूर किया जा सके


आर्थिक रूप से सुदृढ़ समाज प्रगति का सूचक मन जाता है ; इसके लिए कैरियर व व्यवसाय की दिशा में प्रतिभाओं का मार्गदर्शन किया जाए

किसी भी तरह की कला को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव सहायता उपलब्ध करने हेतु योगदान किया जाए

संपर्क - सूत्र : ईश्वर भारद्वाज मो: 9355719445 ( हरियाणा ) , Email: bhardwajishwar001@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें