क्रिकेट में नागपुर टेस्ट २०१० वास्तव में भारतीय टीम के लिए नश्तर बनाकर चुभता रहेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने पारी और छः रनों से शर्मनाक हार का सामना जो करना पड़ा। हमारे धुरंधरों की भी सिट्टी पिट्टी गुमसी हो गयी लगी और नंबर एक का ताज भी खतरे में पड़ता नजर अ रहाहै। दरअसल टीम में गलत समय पर किया गया अव्यवहारिक सा लग रहा फेरबदल भी इस हार का एक कारण था। इसके लिए चयन करने वालों की अदूरदर्शिता की बड़ी भूमोका रही है। इस ओर गौर किया जाना अपेक्षित है तथा सुधारात्मक कदम उठाए जाने की बहुत जरुरत है। इसके लिए नए खिलाड़ियों को मौका देने के नाम पर अपने चहेतों को चुनने का लोभ भी घटक साबित हुआ है। अब इसा तरह के लोभ का संवरण करते हुए देश हित व खेल की भावना के अनुरूप ही कदम उठाए जाने चाहिएं।
(my other blog is: parat dar parat)
बुधवार, 10 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें