गत दिनों गुडगाँव के सोहना कस्बे में बिलाल नामक दूधिए की हत्या से हतप्रभ आसपास के गांवों के लोग इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए लामबद्ध होकर सोहना कस्बे में एक सर्वजातीय पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के लगाभाग एक सौ गांवों के पंचायती शामिल हुए। इसमें एकमत से निर्णय लिया गया की हत्यारोपियों को पीड़ितों के लिए ७५ लाख रूपए का मुआवजा देना होगा जोकि पीड़ितों में बाँट दिया जाए। यह एक सराहनीय कदम है हरियाणा की जमीन से, जहाँ तथाकथित सर्वजातीय पंचायातियों के कारनामों से देश दुनिया में हरियाणा को एक दकियानूस छवि वाला एवं मध्यकालीन सोच वाला प्रदेश कहा जाने लगा था। इस तरह के कार्यक्रम चलते रहने चाहियें और इनका व्यापक संदेश समाज में फैलाया जाना चाहिए।
(मेरा अन्य ब्लॉग parat dar paratहै )
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें